विकास कार्यों में रुचि न लेने पर बीडिओ पहाड़ी पर जिलाधिकारी ने की कार्यवाही


चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल  की अध्यक्षता में मनरेगा के कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण स्वरोजगार एवं रूबन मिशन आदि योजनाओं के संबंध में  कलेक्ट्रेट  सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिले में 5784 आवास दिया गया था जिसमें केवल 15 प्रतिशत ही आवास का कार्य पूरा हुआ है। जो आवास पूर्ण नहीं हुए हैं उनको जल्द से जल्द इस कार्य को कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों से बात करके उन्हें बताएं तथा जो इच्छुक नहीं है उनके स्थान पर किसी और को लाभ दिलाया जाय। 

मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि खंड विकास अधिकारियों से आवासों की प्रगति के संबंध में  रिपोर्ट मांगी गई थी। जानकारी के बाद यह तय होगा कि कितने आवास पूर्ण हुए तथा कितने अपूर्ण है, ताकि प्रगति कराई जा सके। 

जिलाधिकारी ने कहा किसी भी लाभार्थी को परेशान न किया जाए जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त नहीं दी गई है उन्हें तत्काल उपलब्ध करा दें।  जबकि द्वितीय किस्त भी आ गई है, उनका लाभ भी लाभार्थियों को दिया जाय। 

उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी एक्टिव रहकर विकास कार्यों को पूरा कराएं। कहा कि अगर कोई भी सचिव कार्य नहीं करता, तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें। जिससे कि कार्य करने में आसानी हो। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो सचिव सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने  परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि आप विकास खंडों  में जाकर देखें तथा 12 जुलाई तक आवासों के कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। 

बैठक में  उपस्थित न होने व विकास कार्यों में रुचि न लेने पर खंड विकास अधिकारी पहाड़ी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबेन  मिशन के भी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।

                          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  विनोद कुमार यादव, जिला परियोजना अधिकारी अनय कुमार मिश्र , डीसी एनआरएलएम सुदामा प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा