सड़क किनारे व प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी हुई तो होगी शख्त कार्रवाई

अपराध संवाददाता

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): बकरीद के दिन सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी हुई तो कार्रवाई की जाएगी । उक्त बातें मंगलवार के दिन घूरपुर थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों के बीच एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे ने  कही ।

 आगे उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए बताया कि यदि कहीं भी किसी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी हुई तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मौजूद आईपीएस एसपी यमुनापार शौरभ दीक्षित ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार के पूर्व पढ़ी जाने वाली नमाज में भीड़ भाड़ नहीं होनी चाहिये । 

कोविड नियमों के पालन के अनुरूप ही एक बार में पचास से अधिक लोग मस्जिद में ना एकत्र हो ,साथ नमाज के समय उचित दूरी और मास्क का उपयोग जरूरी है । लोगों से बात करते हुए एसपी यमुनापार ने कहा कि यदि कहीं भी किसी तरह की अराजकता होने की सूचना हो तो उसे पुलिस से बताएं जिससे समय रहते सुलझाया जा सके ।

 इस बीच एसओ घूरपुर राजेश उपाध्याय,भूपेंद्र सिंह,अमित सिंह ,पूर्व प्रधान कमलाशंकर तिवारी,प्रताप बहादुर सिंह,शमशेर अहमद, प्रधान कंजासा दिनेश निषाद,दिनेश मिश्र, सुभाष केसरी,प्रधान इरादतगंज भोला सिंह,सुल्तान अहमद,प्रधान प्रतिनिधि घूरपुर साजन जायसवाल आदि दर्जनों गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र पांडेय 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में