सिराथू में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
सिराथू कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत एव जनपद न्यायाधीश राम सूचित के निर्देश पर एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मंगलवार को सिराथू तहसील सभागार में आयोजित किया गया ।
शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौम्या गिरी ने किया । शिविर की अध्यक्षता कर रही सौम्या गिरी ने सुलह समझौता , सीनियर सिटीजन , ट्रांसजेंडर के लिए योजना एव जजमेंट से सम्बंधित साथ ही कोविड 19 से सुरक्षा व टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।
शिविर में मौजूद तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सुरक्षा का एक मात्र उपाय है । शिविर का संचालन कर रहे अवधेश सिंह ने बताया कि न्यायालय में चल रहे वादों व आपसी विवादों को सुलह समझौता के द्वारा निपटाये जा सकते है ।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी , तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार , न्यायिक तहसीलदार राकेश कुमार , नायब तहसीलदार दीपांकर सोनकर , लेखपाल संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह , सीबी तिवारी , धर्मराज सहित तमाम लेखपाल , अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें