बिजली करेंट से युवक की मौत, पिता व मां घायल
कोरांव के महुली गांव के परसिधिया मजरे में हुआ हादसा
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव थाना क्षेत्र के महुली गांव के परिसिधिया मजरे में बुधवार को बिजली खंभे के स्टे में उतरे करंट की चपेट में आकर जहां एक 17 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटे को बचाने पहुंचा पिता भी बुरी तरह से झुलस गया है।
जिसकी हालत नाजुक है और जिंदगी व मौत से झूझ रहा है।जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृत हुए युवक की माता भी बुरी तरह से झुलस गई है। जानकारी के मुताबिक महुली गांव के परिसिधिया मजरा निवासी मोनू पुत्र कल्लू उम्र लगभग 17 वर्ष गांव में ही खेल रहा था।
खेल के दौरान वह बिजली के खंभे में लगे स्टे के संपर्क में आ गया जिससे बिजली करंट से झुलस कर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब पिता कल्लू बेटे को बचाने पहुंचा तो पिता भी बुरी तरह से झुलस गया। हादसा माता बेलाकली भी नहीं देख सकी और दोनों को बचाने के चक्कर में बुरी तरह से झुलस गयी।
परिजनों ने युवक की मौत के बाद घायल पिता को जिला अस्पताल लेकर रवाना हो गए। इधर पुलिस व बिजली विभाग के अफसरों ने मिलकर पंचनामा की कार्यवाही बिना शव का पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार की कोशिश की।
जबकि ग्रामीण व उसके रिश्तेदार परिजन पोस्टमार्टम कराने की बात पर अड़े रहे। पुलिस की पंचनामा कार्रवाई के बाद भी परिजन व रिश्तेदार युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात करते रहे। किंतु देर शाम तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था। मृतक का बड़ा भाई सूरत मे रहकर प्राइवेट नौकरी करता है जिसके आने के बाद ही शव का दाह संस्कार किया जाएगा। करेंट से घायल पिता की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें