सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पंइसा थाना क्षेत्र के रमसहाईपुर गांव के नजदीक बाइक से डिग्री कॉलेज जा रहे प्रवक्ता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में प्रवक्ता की मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रवक्ता के परिजनों को खबर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के मुरार गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र बेचन सिंह 45 वर्ष फतेहपुर के धाता क्षेत्र के डेडासई गांव स्थित एक महाविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता के पद पर नियुक्त थे।

 बुधवार की सुबह सुनील सिंह बाइक से कॉलेज जा रहे थे। सुनील सिंह जैसे ही पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहाईपुर गांव के समीप पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। 

 गांव के लोगों ने देखा तो मामले की सूचना डायल पुलिस 112 को दी मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतक की शिनाख्त कर मामले की सूचना कालेज के प्रबंधक को देते शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की खबर सुनने के बाद प्रवक्ता के परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न