बिजली की ध्वस्त व्यवस्था के प्रति जनमानस मे आक्रोश


नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  नगरीय क्षेत्र  सहित जनपद प्रयागराज की ध्वस्त बिजली व्यवस्था से आमजन भीषण संकट में जी रहे है। विगत कुछ माह से जनपद प्रयागराज की ध्वस्त बिजली व्यवस्था से आमजन को गम्भीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, न पीने का पानी मिल पा रहा है न पसीना सुखाने को हवा ही मिल रहा है।

 यूपी जोड़ो अभियान के तहत शहर दक्षिणी में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ0 अल्ताफ अहमद के नेतृत्त्व में हो रहे लगातार जनसम्पर्क अभियान में लोगों ने बिजली की दुर्व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुये सरकार के प्रति नाराजनी जाहिर किया और इसके खिलाफ आवाज उठाने व समस्या का समाधान कराने की मांग किया है। घंटों इन्तजार के बाद पांच मिनट के लिये लाइट आकर पुनः घंटों गुल हो जा रही है , पूरे रात-दिन का यही हाल हो गया है

जनपद प्रयागराज प्रशासन एवं सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध है कि ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में समान रूप से ध्यान देते हुये प्रयागराज की बिजली व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने का प्रयास करें अन्यथा की स्थिति में इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ जिलाधिकारी प्रयागराज के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।

    एक तरफ जनपद एवं प्रदेश की जनता मंहगे बिजली बिल से त्रस्त है वहीं दूसरी तरफ बिजली की लगातार कटौती से जनजीवन संकट के दौर में है। बदहाल बिजली व्यवस्था से त्रस्त आम जनमानस दिल्ली की तरह उत्तरप्रदेश में भी 200 यूनिट निःशुल्क बिजली व 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता हेतु उत्तर प्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को लालायित और संकल्पित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में