किसानों ने घेरा अधिशाषी अभियंता विद्युत का दफ्तर

मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक बृहस्पतिवार को जिला पंचायत परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता किसान देवराज तिवारी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष नूरूल इस्लाम की मौजूदगी में गाजियाबाद जिले के बाॅर्डर पर चल रहे आंदोलन में सहभागिता के लिए चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं को किसानों ने गिनाया। जिस पर किसान अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अंधाधुंध बिजली कटौती पर रोक लगाने, नलकूप वाले फीडरों में 10 के बजाय 14 घंटे बिजली देने, 11 हजार की आपूर्ति वाली जर्जर विद्युत तारों को बदलने समेत बकाया वसूली के साथ ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की मांग की। इस दौरान धर्मराज तिवारी, गणेश प्रसाद, गिरधारी लाल, रणवीर सिंह, रमाकांत, संतोष कुमार, नमो मिश्रा, वेद प्रकाश आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा