पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी


चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त रुप से छापेमारी कर 04 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये व 30 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया।

 पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन  में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टिकुरा ऊंचाडीह में छापेमारी की गयी। 

जिसमें छापेमारी के दौरान अभियुक्ता मनगिरिया पत्नी ललजीवा निवासी टिकुरा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के घर से 04 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी व शराब बनाने के उपकरण व व 30 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60(02) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

                          बरामदगी करने वाली टीम मे उ0नि0 बलदेव सिंह थाना मानिकपुर, आरक्षी अरुण कुमार, आरक्षी साकिर अली, म0आरक्षी प्रिन्सी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न