जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें  शासन द्वारा जो समय सीमा तय किया गया है उसी के अनुसार कार्य को पूर्ण कराएं।

 जिस डिजाइन से कार्य होना है, उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कराएं। जिन कार्यों की डिजाइन बनना है उसे भी तैयार कर लिया जाए। मशीनरी व मैन पावर बढ़ाकर कार्यों को पूरा करें। सी डब्ल्यू आर के कार्य की प्रगति बहुत खराब है, इसमें सुधार किया जाय। 

उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से कहा कि इनके कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करके समीक्षा करें ताकि कार्यों में तेजी आए। परियोजना प्रबंधक जल निगम से कहा कि इनके कार्यों की प्रगति की सूचना समय से शासन को प्रेषित की जाए। 

जिलाधिकारी ने चांदी बांगर, सिलौटा मुस्तकिल, भरथौल व गुंता बांध योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य जिसमें इंटेकबेल, डब्ल्यूटीपी, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, फिल्टर हाउस, सी डब्ल्यू आर, बाउंड्री वाल आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।

  बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण,अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, परियोजना प्रबंधक जल निगम  राजेंद्र सिंह सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा