विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का सांसद व जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ


 चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) जनपद से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0 सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जनपद मुख्यालय के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। सांसद जी ने कहा कि जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ इस विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया है। गांव में बरसात के समय तमाम बीमारियां फैलती है। इस को लेकर सरकार ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया है, ताकि गांव में जो गंदगी फैलती है उसका निराकरण हो सके और स्वच्छता बनी रहे, ताकि गांव में बीमारी न फैले। उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि आप लोग भी जागरूक हो अपने अपने घरों की टंकियां, नालियां तथा जहां पर जानवर बांधते हैं, वहां पर भी दवाओं आदि का छिड़काव करा कर साफ स्वच्छ रखें। मैं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से अपील करता हूं कि वह लोग गांव में जन जागरूकता की बैठक करके स्वच्छता को बढ़ावा दें, ताकि गांव के लोग स्वस्थ रहें। उन्होंने विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से सफाई कर्मियों एवं छिडकाव करने वाले कर्मियों को विभिन्न स्थलों पर अच्छी तरह से साफ सफाई करने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने इस संचारी रोग अभियान के तहत आमजन से कहा कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। दिमागी बुखार जान लेवा हो सकता हैं, और रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता हैं। दिमागी बुखार से इस लड़ाई में हर सम्भव सभी प्रयास करेंगे। शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करेंगे और सभी को यही करने के लिये प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर के आस -पास साफ-सफाई रखेंगे। अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग टंकियों की सफाई, नालियों की सफाई तथा ब्लीचिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव अवश्य कराएं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। कोविड-19 महामारी को देखते हुए वैक्सीनेशन सत प्रतिशत कराएं, मेरी यही सभी से अपील है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 से 31 जुलाई 2021 तक चलेगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा खासकर आशाओं द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर दिमागी बुखार के रोकथाम एवं चिन्हाकंन का कार्य कर प्रभावी तरीके से अपने दायित्वों का निर्वाहन करेेंगी। उन्होंने बताया कि दिमागी बुखार की रोकथाम के लिये सरकार का सीधा वार सुरक्षित होगा हर परिवार के तहत पूरे जनपद में अभियान के तौर पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को जे0ई0 के दोनो टीके लगवाये जाये। स्वच्छ पेय जल ही पीये। पूरी बाह वाली कमीज और पैन्ट पहने। पीने के लिये इण्डिया मार्का-02 के पानी का ही प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। खुले में शौच न करें, रोजाना स्नान करें, ताकि संचारी रोग से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लाये। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। अपनी और अपने प्रियजनोेें की सुरक्षा के लिये कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाये। तत्पश्चात सांसद तथा जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली ए एन एम आशाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

                   इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा इम्तियाज, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़िया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके चौरिहा, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में