उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की हत्या गम्भीर विषय ,ध्यान दे सरकार: सुभाष शुक्ला
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग
अपराध संवाददाता
यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की आए दिन हो रही हत्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि सूबे के मुखिया होने के नाते उनका नैतिक दायित्व है कि कलम के सिपाहियों को सुरक्षा प्रदान करें।
पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के जिलाध्यक्ष प्रयागराज सुभाष शुक्ला ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कलम के सिपाहियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पहल करें।
और आए दिन हो रही पत्रकारों की हत्या जो कि एक गंभीर विषय है इस पर वे अविलंब रोक लगाने का सार्थक प्रयास करें ।पत्रकारों के आए दिन हो रहे उत्पीड़न पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकार उन्होंने कहा है कि प्रदेश का शासन और प्रशासन कलम कारों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहा है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में अनादर किया जा रहा है वह कतई उचित नहीं है ।
इस संदर्भ में प्रदेश के मुखिया को चाहिए कि वे अभिलंब उच्चस्तरीय जांच कराकर सभी मामलों में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की पहल करें । और अभी तक जिन पत्रकारों की हत्या की गई है उनके परिवारों को न्यूनतम 50,00000 का मुआवजा देकर उनके भरण-पोषण की व्यवस्था बनायें ।
परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें आवश्यकतानुसार शस्त्र लाइसेंस और नौकरी आदि भी प्रदान करें। इसी तरह पूरे प्रदेश में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना अब अनिवार्य हो गया है । प्रदेश सरकार को इस पर तत्काल अमल करना चाहिए ।
पत्रकार एसोसिएशन महासंघ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं के साथ साथ पुलिस द्वारा भी आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न होता रहता है जब कि उच्च स्तरीय अधिकारी बार-बार आपसी सद्भाव और तालमेल बनाने की बात करते हैं ।
ऐसा लगता है कि उनके सभी वादे और उनके द्वारा की गई घोषणाएं केवल कोरी प्रतीत होती हैं । उन्हें धरातल पर नहीं लाया जाता। पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज ने यह भी कहा है कि यदि प्रदेश सरकार इस मामले में गंभीर नहीं होती है तो प्रदेश भर के पत्रकारों को एकजुट करके पत्रकार महासंघ अगली रणनीति अति शीघ्र तय करेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें