उत्तर प्रदेश में भी "आनंद मैरिज एक्ट" जल्द लागू करने की मांग



 नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी/ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह  ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रदेश के विभिन्न सिख संगठनों की बैठक मैं उठी मांग पर कहा कि 

सिख समाज के लिए जो 2012  मैं केंद्र सरकार ने सिख 'आंनद मैरिज एक्ट"कानून संसद ने पास किया वह अभी तक यूपी मैं लागू नहीं वह सका है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लागू करने का आग्रह किया हुआ है।

जबकि दिल्ली,झारखंड, उत्तराखंड,पंजाब आदि प्रदेश मैं लागू हो चुका है उत्तर प्रदेश की संपूर्ण सिख संगत,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीया से आवाज उठानी वाजिब है सरदार पतविंदर सिंह ने वर्चुअल बैठक में आगे कहा कि सब से पहले अपने-अपने जिले से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीया,सिख संस्थानों आदि मुख्यमत्री को जिलाधिकारी के माध्यम ज्ञापन भेजेंl जिस कानून को संसद ने पास किया वह उत्तर प्रदेश में लागू क्यों नहीं हो पा रहा है।

 सिख कम्युनिटी की बरसों से लंबित मांग को पूरा किया जाये सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी धर्मों के अधिकारों को पूरा करने वाली है आनंद मैरिज एक्ट को कई राज्यों ने इसे अपनाया इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में इस एक्ट को लागू करने की मांग हो रही है।

 विदेशों में रहने वाले सिखों को सबसे ज्यादा परेशानियां होती हैं आनंद मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड नहीं होने से उन्हें वहां धर्म को लेकर कई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता।

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से सिख प्रतिनिधिमंडल ने आनंद मैरिज एक्ट को उत्तर प्रदेश में लागू करने से संबंध में ज्ञापन दिया था  जैसा की ज्ञात है कि पंजाब, दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा आबादी उत्तर प्रदेश में सिखों की है उत्तर प्रदेश सरकार सकारात्मक रुख अपनाते हुए ,  संबंधित कानूनविदो से जानकारी एवं राय कर एक्ट को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने का काम करेंl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा