शांतिभंग की आशंका में दस का चालान

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शांतिभंग की आशंका में चार महिलाओं सहित दस लोगों का चालान किया गया है। सभी को हिरासत में लेकर चालान भेज दिया गया है। यह कार्यवाही यमुनापार थाने की शंकरगढ़ पुलिस ने की है।
एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दस लोगों का चालान 151,107,116 के तहत किया गया है।
एसओ ने बताया कि शांतिभंग की आशंका की सूचना पर खन्ना कोल पुत्र बहादुर (बेनीपुर, शंकरगढ़), बोरेलाल आदिवासी पुत्र बब्बू आदिवासी (बेनीपुर, शंकरगढ़), सुग्रीव पुत्र जवाहरलाल (देवरा, शंकरगढ़), जीतेंद्र कुमार पुत्र भैयालाल (देवरा, शंकरगढ़), इंद्रभान यादव पुत्र जगत नारायण यादव (कल्याणपुर, शंकरगढ़), शंभूनाथ यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव (कल्याणपुर, शंकरगढ़), रेशमा पत्नी राहुल (देवरा, शंकरगढ़), रन्नो देवी पत्नी सुग्रीव (देवरा, शंकरगढ़),रेशमा पुत्री भैयालाल (देवरा, शंकरगढ़) और शांति देवी पत्नी भैयालाल (देवरा, शंकरगढ़) का चालान किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें