पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक: भीष्म नारायण सिंह


सहसों,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग):  समाजसेवी ने करवाया गांव में पौधों का वितरण वृक्षारोपण समाज के सर्वोत्तम पुनीत कार्यो में से एक है पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक है,उक्त बातें चकिया घरहरा में वृक्षारोपण करते हुए सहसों चौकी प्रभारी भीष्म नारायण सिंह ने कहा

वहीं प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हर एक समाज सेवियों को इस तरह के पुनीत कार्यों  के लिए आगे आना चाहिये और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ द्विवेदी ने किया लगभग पांच सौ की संख्या में फलदार पौधों का वितरण करवाया गया साथ ही साथ पधारे अतिथियों के हांथो दर्जनों की संख्या में पौधों को रोपित करवाया व वितरण कराया गया।



 सहसों चौकी के अन्य पुलिस कर्मी उमेश यादव,अमितोष सिंह, शमीम अहमद ने भी वृक्षारोपण किया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीटू तिवारी,बब्बू दूबे,शिवकांत पाण्डेय बिपिन दूबे बृजेन्द्र पटेल,अखिलेश पांडेय,लाल साहब मिश्रा विंध्यवासिनी मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो ने पौधों को लेकर रोपित करने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में