अविवाहित को "जनसंख्या नियंत्रण सेनानी"की उपाधि मिले: सरदार पतविंदर सिंह


नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने चालीस आयु के ऊपर अविवाहित युवा- युवतियों की वर्चुअल बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की भी जरूरत है।

भारत में जहां एक और जनसंख्या विस्फोट को रोकना जरूरी है अविवाहित रहने का आप सब का दृढ़ निश्चय ही भारत की दिशा और दशा को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कुर्बानी हैं नीति को दृढ़ता पूर्वक अपनाया जाए गरीबी,बेरोजगारी,कुपोषण, शहरीकरण,मलिन बस्ती फैलाव जैसी कई चुनौतियों को नियंत्रित किया जा सकेगा

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की भी जरूरत है। 

 सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून में यह भी प्रावधान होना चाहिए जो अविवाहित युवा-युवतियों की आयु 40 या 45 बरस हो गए हैं।

और उन्होंने समाज हित,राष्ट्र हित में विवाह नहीं कराया है तो उन्हें "जनसंख्या नियंत्रण सेनानी"की उपाधि से नवाजा जाए उनकी राष्ट्रहित में कुर्बानी को देखते हुए अविवाहित सेनानियों को पेंशन,आवास और अन्य सरकारी योजनाओं में प्रथम वरीयता से लाभ मिले जो जनसंख्या नियंत्रण मापदंडों का पालन करें अविवाहित सेनानियों का जनसंख्या को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण कुर्बानियां हैं उन्हें  भुलाया नहीं जाना चाहिए उन्हें पानी,आवास,गृह,चिकित्सा सुविधा जैसे लाभ निःशुल्क सुविधा मिले l

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि जन घनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा,स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या का

स्थिरीकरण आवश्यक है इससे समय की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने में सख्ती बरतेंl l भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मामले में अब आवश्यक यह है।

 कि सभी राजनीतिक दल दलगत भावना से ऊपर उठकर जाति,मजहब,और संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में राज्यों के साथ-साथ केंद्र स्तर पर भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने में मदद करें लेकिन जिस प्रावधानों के साथ उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति घोषित की है उस पर अमल किए जाने पर सबकी भलाई हैl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा