बेतहाशा विद्युत कटौती से लालापुर क्षेत्र में मचा हाहाकार

 


 ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से त्रस्त है आमजन मानस


पावर हाउस को नजर अंदाज कर अधिषाशी अभियंता कार्यालय में गप्पे लड़ाते है अवर अभियंता


यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): भीषण गर्मी में बेतहाशा विद्युत कटौती से पूरे लालापुर तरहार क्षेत्र की जनता में हाहाकार मचा है । विद्युत अधिकारी लाइन व जनरेटर चलाकर एसी रूम में सो रहे हैं लेकिन आम जनता इस गर्मी में रात भर जाग रही है विधानसभा चुनाव नजदीक है।

 और विद्युत कटौती में यदि सरकार ने सुधार नहीं किया तो विपक्षी पार्टियों का मुख्य मुद्दा विद्युत कटौती होगी पूरे जिले में विद्युत कटौती बार-बार ट्रिपिंग लो वोल्टेज की समस्या आम बात हो गई है बारा तहसील क्षेत्र के लालापुर पावर हाउस में इस समय बिजली इस कदर काटी जाती है कि  ग्रामीण क्षेत्रों की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । अगर विद्युत विभाग इसी तरह करता रहा तो इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को संकट पर खड़ा कर सकता है ।


योगी सरकार  लखनऊ में बैठे घंटे के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित कर रखे हैं लेकिन बड़े अधिकारी भले ही  ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दे रहे हो लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर आम जनता को परेशान कर रहे हैं जिससे आमजनता के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है  ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने में बिजली विभाग पूरी तरह से फेल हो चुका है  ग्रामीण क्षेत्रों में कई कई घंटे विद्युत कटौती दिन और रात अलग-अलग की जाती है इस गर्मी में आम जनमानस व्याकुल है लोगों के पंखे बत्ती बंद हो गए हैं बार-बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की कुंभकरणी नींद नहीं टूटी है


 बारा तहसील के लालापुर क्षेत्र में बीते 2 महीने से बेतहाशा विद्युत कटौती से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है बार-बार इलाके की जनता विद्युत सप्लाई में सुधार करने की मांग अधिकारियों नेताओं से कर रही है । लेकिन विद्युत सप्लाई में सुधार होता नहीं दिख रहा है तेज धूप के बीच किसानों की फसलें भी सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं विद्युत सप्लाई न होने से नलकूप ठप पड़े हैं जिससे किसान भी हाहाकार कर रहा है । विद्युत समस्या से आम जनता त्रस्त है। लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों का अता पता नहीं चलता है पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता अधिशासी अभियंता के कार्यालय में बैठकर गप्पे लड़ाते हैं। आम जनता पावर हाउस में अधिकारियों को ढूंढने के लिए चक्कर काटती रहती है अन्य विद्युत कर्मी और लाइनमैन उपभोक्ताओं से अभद्रता से बात करते हैं । आखिर अवर अभियंता कि जिस पावर हाउस में ड्यूटी लगाई गई है उस पावर हाउस से गायब होकर अवर अभियंता अधिशासी अभियंता के कार्यालय में गप्पे लड़ाते हैं फिर भी उनका वेतन प्रत्येक महीने क्यों दिया जा रहा है। बेलगाम हो चुके हैं अवर अभियंता पर विद्युत अधिकारी नियंत्रण नहीं लगा पा रहे हैं इसका खामियाजा लालापुर क्षेत्र की जनता भुगत रही है यदि समय रहते विद्युत सप्लाई में सुधार लो वोल्टेज की समस्या में सुधार और बार-बार विद्युत कटौती बार बार ट्रिपिंग में सुधार नहीं किया गया तो आम जनता का आक्रोश सड़क पर उतर सकता है । और विद्युत विभाग के अधिकारियों के लिए यह महंगा पड़ सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में