कुदरती कहर की मार से थर्राया प्रयागराज,डेढ़ दर्जन लोगों की आकाशीय बिजली से चली गयी जान

 


प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): एक पखवारे बाद रविवार को अचानक हुए मौसम में बदलाव ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली। रविवार की सुबह बादलों के साथ हुई। पूर्वाहन तक कई स्थानों पर छिटपुट बरसात भी हुई। इसके बाद दोपहर मौसम में एकबारगी बदलाव आया और काले बादलों ने डेरा डाल दिया। इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। वज्रपात की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान तेज हवाओं के चलने से कई स्थानों पर पेड़ों के भी गिरने की खबर है।

आकाशीय बिजली गिरने की यमुनापार के शंकरगढ़ और दूसरी घटना लोहगरा के केवटान बस्ती की है। यहां वज्रपात की चपेट में आने से छोटू पुत्र किस्मत लाल बिंद की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।इसी तरह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के करियाकला निवासी कामता सिंह (60) पुत्र स्व. इंद्रभान सिंह दोपहर अपने खेत में गए थे। इसी दौरान बरसात शुरू हो गई और बिजली कड़कने लगी। कामता सिंह जब तक वहां से हटकर सुरक्षित स्थान तक पहुंच पाते, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। कामता सिंह पेशे से किसान थे।यह हादसा घर से तकरीबन 150 मीटर के फासले पर हुआ। सूचना पर शंकरगढ़ थाने के एसआई अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

इसी तरह कोरांव तहसील के भगेसर गांव में आकाशीय बिजली  से दो किशोर तथा चार बकरियो की मौत हो गयी। खीरी संबाददाता के अनुसार भगेसर गांव में रविवार को बकरी चरा रहे रहे दो किशोर व चार बकरियो की आकाशीय बिजली से दर्दनाक मौत हो गयी जिसमे राजकुमार हरिजन13 पुत्र छैलबिहारी व पुष्पेंद्र कुमार 11 पुत्र राजेश कुमार निवासी भगेसर ने सुबह अपनी बकरी चराने के लिए घर से कुछ दूर गए थे कि जैसे 11 बजे बरसात होने शुरू हुई उसी समय दोनों लड़के बकरियो को ले कर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तथ्य अचानक तेज उनके ऊपर विजली कड़की और उनकी मौत हो गयी घटना से गांव में मातम छा गया।

इसी प्रकार जनपद के मऊआइमा में एक महिला की मौत हो गयी थाना बहरिया के ग्राम सभा सातनपुर में दो युवकों के बिजली  के प्रकोप से बुरी तरह झुलस गए घायल है। इसी प्रकार  सोरांव तहसील के क्षेत्र में सास बहू को आकाशीय बिजली से मौत हो गयी सोरांव थाना क्षेत्र के ददनपुर में तीन लोगो के साथ चार भैंस की मौत हो गयी। आकाशीय विजली से लोगो का काफी जनहानि पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आकाशीय बिजली  से मारने वालो  के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न