निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख के स्कूल पहुँची राजस्व टीम

अजुहा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): नगर पंचायत अजुहा में स्थित निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख के विद्यालय में पहुची राजस्व विभाग की टीम विद्यालय में मचा हड़कंप । मिली जानकारी के अनुसार अजुहा कस्बे में स्थित निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव के विद्यालय में राजस्व विभाग की टीम पहुचकर नाप जोख की कार्यवाही की राजस्व की टीम की नाप जोख देखकर मौजूद लोगों ने तरह तरह की चर्चाएं होने लगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें