बढ़ती मंहगाई को लेकर किसानों ने मुख्यालय में किया प्रदर्शन
सदर एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन
मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिलाध्यक्ष नूरूल इस्लाम की अगुवाई में बृहस्पतिवार को किसानों ने जिला पंचायत परिसर में बैठक की।
इस दौरान बढ़ी मंहगाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए किसानों ने अपने-अपने विचार रखे। बाद में मुख्य चैराहे पर नारेबाजी करते हुए सदर एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के साथ ही रसोई गैस के दाम में हर रोज इजाफा हो रहा है। ऐसे में अति महत्वपूर्ण की इन चीजों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब ढ़ीली हो रही है।
आलम यह है कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं बचा है। जहां किसानों को समय पर पानी, खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है, वहीं बढ़ती मंहगाई ने उनकी कमर ही तोड़ दी है।
ऐसे में बढ़ी मंहगाई को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सदर एसडीएम को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सिद्धशरण गुप्ता, भइया लाल, देवराज तिवारी, धर्मराज, देवनाथ, मुन्ना, बड़े लाल सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें