समाजसेवी ने वितरण किया बर्तन
सैनी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): समाजसेवी ने अपने आवास पर दर्जनों गरीब महिलाओं को वितरण किया स्टील के बर्तन । बर्तन मिलते ही महिलाओं के चेहरे पर देखने को मिली मुस्कान ।
सिराथू तहसील क्षेत्र के डोरमा गांव निवासी दिलीप सिंह यादव ने अपने आवास पर क्षेत्र की दर्जनों गरीब महिलाओं को स्टील के बर्तन वितरण किया इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली । बर्तन वितरण के बाद दिलीप यादव ने कहा कि गरीबो की सेवा व मदद करने से सच्चा सुख व शांति मिलती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें