समाजसेवी ने वितरण किया बर्तन


सैनी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): समाजसेवी ने अपने आवास पर दर्जनों गरीब महिलाओं को वितरण किया स्टील के बर्तन । बर्तन मिलते ही महिलाओं के चेहरे पर देखने को मिली मुस्कान ।

सिराथू तहसील क्षेत्र के डोरमा गांव निवासी दिलीप सिंह यादव ने अपने आवास पर क्षेत्र की दर्जनों गरीब महिलाओं को स्टील के बर्तन वितरण किया इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली । बर्तन वितरण के बाद दिलीप यादव ने कहा कि गरीबो की सेवा व मदद करने से सच्चा सुख व शांति मिलती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा