बंगलादेश में घोषित लॉकडाउन से भारतीय वीज़ा केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद

 


ढाका (स्वतंत्र प्रयाग): बंगलादेश में स्थित सभी भारतीय वीजा केंद्रों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर इस आशय की जानकारी दी।बयान में कहा गया है कि बंगलादेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर, बंगलादेश में सभी भारतीय वीजा आवेदन केंद्र एक जुलाई से अगली सूचना तक बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान हालांकि आपातकालीन यात्रा आवेदनों पर विचार भी किया जाएगा।


उच्चायोग ने आपातकालीन यात्रा, विशेष रूप से चिकित्सा यात्रा के लिए इन्फो@आईवीएबीसीडी डॉटकॉम पर संपर्क करने और दो फोन नंबर 096123337, 096143337 किसी भी तरह की पूछताछ करने के लिए जारी किये हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न