चलती ट्रेन से गिरी महिला,गंभीर रूप से हुई घायल

अझुवा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रही महिला ट्रेन से गिरकर गम्भीर घायल हो गयी है ग्रामीणों की सूचना पर आरपीएफ ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती।


जानकारी के अनुसार निपोस कालोनी नई दिल्ली निवासी बबिता पत्नी पप्पू किसी काम से प्रयागराज आयी थीं वहां से जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन से विराट नगर नेपाल जा रही थी।

 सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार स्टेशन के समीप बाथरुम आदि के लिए वह गेट की तरफ आयी  अचानक चक्कर आने से ट्रेन से वह बाहर गिर गयी पटरियों से बाहर पड़ी महिला को देखकर आसपास मौजूद रहे लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया सूचना पर आरपीएफ ने  एम्बुलेंस की मदद से महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया एवं परिजनों को खबर कर दी है!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा