बढ़ी हुई मंहगाई वापिस नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी: तमजीद अहमद

  


कांग्रेसियों ने बढ़ती मंहगाई के विरुद्ध तहसील में किया प्रदर्शन 

 सिराथू ,कौशाम्बी:  (स्वतंत्र प्रयाग) कांग्रेस पार्टी नेताओ ने बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को प्रदेश व तहसील स्तर पर प्रदर्शन कर बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है । 

कांग्रेस पार्टी के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन तमजीद अहमद के नेतृत्व में सिराथू तहसील परिसर में कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने बढ़ती महंगाई के विरुद्ध धरने में बैठकर प्रदर्शन किया । 

इस दौरान अल्पसंख्यक के जिला चेयरमैन तमजीद अहमद ने कहा कि बढ़ती मंहगाई जनांदोलन का रूप लेता जा रहा है अगर सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस पार्टी ये आंदोलन गांव-गांव घर-घर तक लेकर जायेगी ।

 पूर्व विधायक राम सजीवन् निर्मल ने कहा कि सरकार जनता को त्रस्त कर रही रही इन सौदागरों से अब जनता को सचेत रहना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हर वर्ग कि लड़ाई लड़ रही है और लड़ती रहेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मंहगाई के विरुद्ध ताली व थाली बजायी कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगो ने भी अपने विचार रखे । 

इस मौके मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, सत्येंद्र प्रताप सिंह, बरसाती लाल पंडा , अली अहमद, कैसर अब्बास, मकसूद कुरैशी , सरवर आलम, नदीम अहमद , अंकुर शुक्ला, मो गुलाम , कामिल अंसारी, मो शाहरुख , सजर शाहिद, इरफान अली, मो कामिल मासूक अली, राकेश पटेल, मो वसीम, एजाज रानू, नदीम अहमद, इरशाद अहमद, छीतानी लाल दिवाकर , मुकेश मिश्रा , शशिकांत पांडेय , सचिन शुक्ला , घनश्याम पाल , रामजी पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा