पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में पत्रकारों ने घेर थाना कार्रवाई की किया मांग

घूरपुर, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर स्थानीय पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने पर क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसके तहत आज घूरपुर थाना पर बारा तहसील के दर्जनों पत्रकार इकट्ठे होकर थाना अध्यक्ष से मिलकर अपने आक्रोश को व्यक्त किया और कार्यवाही की मांग की।

  बीते 2 दिनों पूर्व घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया चौकी के ठीक सामने खबर संकलन कर रहे स्थानीय पत्रकार राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू के साथ दो युवकों ने हाथापाई कर मोबाइल और रुपए छीन लिए थे जिस मामले में उक्त पत्रकार द्वारा घूरपुर थाने में तहरीर लिखकर दी गई थी।

 लेकिन  घूरपुर की पुलिस उक्त युवकों के विरुद्ध मुकदमा न पंजीकृत कर उक्त दोनों युवकों को दूसरे दिन शांति भंग के आरोप में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर छोड़ दिया गया। इस पर पीड़ित पत्रकार सहित स्थानीय पत्रकारों में पुलिस के इस कार्यवाही से भारी आक्रोश व्याप्त है। 



जिस संदर्भ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी के निर्देशानुसार आज जिला संरक्षक शोभनाथ कुशवाहा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल घूरपुर थाने पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी बात को रखा और पत्रकार से मारपीट करने वाले और मोबाइल छीनने वाले उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर यथा उचित कठोर कार्यवाही करने की मांग की जिस पर थानाध्यक्ष घूरपुर राजेश उपाध्याय ने बताया कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव की व्यस्तता चल रही थी।

 आज भौतिक निरीक्षण कर यथा उचित सख्त कार्यवाही की जाएगी। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष लालचंद पटेल, जिला महामंत्री दिलीप केसरवानी, तहसील संरक्षक मोहम्मद अली, भइयन, रामबाबू पटेल विनय विश्वकर्मा, सूबेदार पटेल, सुनील यादव, राजेश सोनकर, महावीर पटेल, रोहित शर्मा, शिव शंकर कुशवाहा ,राकेश पटेल, विकास पटेल अरविंद सिंह विसेन, मोनू महेवा ,रमेश पटेल  विवेक अग्रहरी ,रोहन केसरवानी दीपक केसरवानी, छेदी लाल साहू ,आलोक गुप्ता,  राजू कुशवाहा, सतीश कुशवाहा ,आदि पत्रकार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न