आम जन व कृषकों को जल संचयन हेतु किया जाय जागरूक: जिलाधिकारी
मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2021 तक संचालित हो रहे भूजल सप्ताह के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खंडों व ग्राम पंचायतों में जनपद अधिकारियों कर्मचारियों तथा सम्मानित ग्राम प्रधानों के सहयोग से आम जन व कृषकों को जल संचयन के लाभ व जल स्तर में वृद्धि के तौर तरीके के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाए।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी बिल्डिंग एवं सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग पर रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाए जाने हेतु स्टीमेट बनाकर एक हफ्ते में कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गौरी शंकर गुप्ता एवं भू-गर्भ विभाग के प्राविधिक सहायक विपुल श्रीवास्तव वनाधिकारी आरएस यादव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ओ लेवल एवं सी.सी.सी कंप्यूटर प्रशिक्षण करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
कौशाम्बी अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतीयों को ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि 15 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http.obc computertraining.upsdc.gov.in index.aspx पर दिए गए लिंक के माध्यम से इच्छुक युवक-युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस हेतु दिशा-निर्देश वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि आवेदन करने के उपरांत ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति प्रिंटआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय संख्या 27 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कौशाम्बी विकास भवन में अंतिम तिथि 25 जुलाई 2021 समय 5:00 तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में कंप्यूटर प्रशिक्षण चयन हेतु विचार नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें