लाइन मैन को करंट लगने की सूचना पर पीआरवी ने घायल को सीएचसी रामनगर में कराया भर्ती
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद चित्रकूट पीआरवी 4421 थाना रैपुरा अंतर्गत दिनाँक 06/07/2021 को समय 17:07 बजे इवेंट संख्या 11104 द्वारा घटनास्थल रैपुरा सरदार पटेल स्कूल के बगल से थाना रैपुरा से कॉलर विजय कुमार ( मोबाइल नंबर 8160132776) ने बताया कि एक आदमी को करंट लग गया है, हालत गंभीर है।
इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि लाइन मैन राम मनोज पुत्र राजकिशोर ने ब्रेक डाउन लेकर लाइट कटवा कर खम्भे में चढ़ कर लाइट सही कर रहा था।
अचानक लाइट चालू हो गई, जिससे लाइन मैन को करंट लगा और लाइन मैन खंभे से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है। कॉलर और घायल व्यक्ति रोड पर है और अपने साधन से अस्पताल जा रहे है।
प्राइवेट अस्पताल में घायल का उपचार करा रहे है और लाइट कटवा दी है। पीआरवी कर्मियों द्वारा पहले पास के ही प्राइवेट अस्पताल में घायल को प्राथमिक उपचार दिलाया गया और फिर घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अस्पताल रामनगर में भर्ती कराया गया। घायल के घरवालों को भी सूचना दी गई।
पीआरवी स्टाफ मे कमांडर - का. मयंक कुमार
पायलट - होमगार्ड गंगादीन शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें