प्रेक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत चुनाव संबंधित बैठक संपन्न

  

चित्रकूट ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन/ प्रेक्षक प्रमुख क्षेत्र पंचायत मतदान एवं मतगणना जनपद चित्रकूट उदयभानु त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान एवं मतगणना से संबधित समुचित तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसमें प्रेक्षक महोदय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की गाइड लाइन के अनुसार ही मतदान व मतगणना किया जाना चाहिए। चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होना चाहिए। तीन जगहों पर चुनाव होना है, जिसमें पहाड़ी, कर्वी, मानिकपुर जिसमे कि हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने पुलिस कर्मियों के माध्यम से पेट्रोलियम वाहन के द्वारा निरीक्षण करते रहें।

 मतदान व मतगणना स्थल के बाहर भीड़ न इकट्ठा हो। मतदान करता एजेंट एवं मतदाता के अलावा कोई अंदर न जाए। एक वीडियो कैमरा मतदान स्थल के बाहर तथा एक अंदर होना चाहिए। यह आप लोग सुनिश्चित कर लें। मतदान कर्मी को आईडी पहचान करके ही अंदर जाने दें तथा महिलाओं की जान पहचान के लिए वहां पर एक महिला कर्मी को भी नियुक्त किया जाय, जिससे कि उसकी पहचान हो सके।

 इस मतगणना में आर ओ ,एआर ओ, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी  लोग सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए। मतदाता सूची चेक कर के अंदर जाने की अनुमति दें। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। 

वहां पर भीड़ इकट्ठा न हो। वोटिंग के बाद सब को वहां से जाने को कहें तथा शख्ती के साथ आप वोटिंग कराएं। आपकी जितनी फोर्स है, सभी को अलर्ट रहना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे अपने जवानों को पूरी तरह से मुस्तैद रखे। 

उन्होंने कहा कि आप लोग 9 बजे जाकर माहौल बना दीजिए, जिससे कि कोई भी अनावश्यक व्यक्ति वहां रुकने न पाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन किया जाय। मतदान की प्रक्रिया गोपनीयता बनी रहे। वहां मोबाइल, पानी की बोतल कोई भी व्यक्ति अंदर न लेकर जाय। वोटिंग के बाद सभी को घर जाने का निर्देश दिया जाए।

                  इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी जी पी सिंह, जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण आदि संबंधित लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में