चार देशी बम के साथ युवक गिरफ्तार


नैनी, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने का अभियान चल रहा है। जिसको लेकर नैनी पुलिस ने एक युवक को देशी बम के साथ नैनी पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली उठा लाई। लिखापढ़ी कर न्यायालय भेज दिया।

नैनी पुलिस को सोमवार सुबह नैनी के मामा भांजा के समीप ददरी के पास एक युवक संदिग्ध लगा। मामा भांजा चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ युवक को पकड़ कर पूछताछ करने लगा।

 पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक नैनी कोतवाली के एफसीआई गेट निवासी विशाल भारतीया पुत्र स्व. बजरंगी भारतीया के पास से चार अदद देशी बम बरामद के साथ गिरफ्तार किया। नैनी पुलिस ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा