पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए करें पौधरोपण


महामाया राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ वृहद पौधरोपण कार्यक्रम 


मंझनपुर/ कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग):  मुख्यालय से सटे ओसा के महामाया राजकीय महाविद्यालय में रविवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. हर्षवर्धन मिश्र ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत कराई। साथ ही पौधरोपण की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

प्राचार्य डाॅ. हर्षवर्धन मिश्र ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं शुद्ध आक्सीजन प्राप्त करने के लिए पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी है। बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटकर हरियाली नष्ट की जा रही है, जो कि चिंता का विषय है। 

सभी को चाहिए कि वह हर वर्ष अधिक से अधिक पौधरोपण कर हरियाली लाने की पहल में अपना योगदान दें। गणित के प्रोफेसर डाॅ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में कोरोना काल के दौरान आॅक्सीजन की कमी के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 

ऐसे में अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना और भी जरूरी हो जाता है। इस दौरान 170 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में