कौशाम्बी व प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

 


लखनऊ/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद कौशाम्बी तथा प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुये। उन्होने सभी को जीत की बधाई देते हुये उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुये  मौर्य ने सदस्यों का आह्वान किया कि वह बिना किसी भेदभाव के साथ अपने क्षेत्र और जिले का सर्वांगीण विकास करें, किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिये चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना योगदान दें। ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करने का प्रयास करें, उन्होने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत क्या-क्या विकास के कार्य करने हैं इसके लिये मंथन करें। क्षेत्र में विकास को एक नया स्वरूप दें। 

विकास का बड़ा लक्ष्य लेकर चलें पंचायतों के सदस्य

उन्होने कहा कि पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये बहुत बड़ी धनराशि का प्राविधान किया गया है, किसी के मन में अहंकार की भावना नहीं आनी चाहिये। बिना भेदभाव के विकास का बड़ा लक्ष्य लेकर चलना है।

 उन्होने कहा कि सबको सम्मान-सबको स्थान व सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास की भावना के साथ काम करना है। विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा देश व प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं, फिर भी अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

 अध्यक्ष और सदस्य मिलकर विकास का रोड मैप तैयार करें और चहुमुखी विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर बाकी न रखें।

लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की चर्चा करते हुये उन्होने कहा पूरे प्रदेश में सड़कों व पुलों का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया जा रहा है। प्रयागराज और कौशाम्बी में भी बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं तथा कुछ परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न