जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एफपीओ एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा सम्पन्न


 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एफपीओ एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गई।

 जिसमें एफपीओ के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में विकासखंड कर्वी एवं मानिकपुर में अरहर एवं सरसों की बुवाई के संभावित क्षेत्रफल तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत विरासत के कृषकों को पीएम किसान योजना में लाभान्वित कराने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। 

जिलाधिकारी ने बैठक के माध्यम से आवाह्न किया है कि जिन किसानों की मृत्यु हो जाने के कारण उनके वसीयत दर्ज न होने के कारण उनके वरासत पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित हो गए हैं, वह तहसील से 11 ख से वरासत शीघ्र करा ले।

 पीएम किसान योजना की साइट जल्द ही संचालित होने वाली है। कृषक जन सेवा केंद्र पर जाकर पीएम किसान योजना के ओपन सोर्स साइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

 विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ओपन सोर्स अंतर्गत पंजीकृत डाटा को फीडिंग लागिंन एवं तहसील लॉगिन से शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित कराया जाय।

उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक लाख 50 हजार से अधिक कृषक किश्तवार लाभ प्राप्त कर रहे हैं तथा कुछ कृषकों का आधार इनवेलिड एवं नाम मिसमैच था जिनका डाटा अपडेट कर लाभ दिलाए जाने हेतु उच्च स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है तथा ओपन सोर्स रजिस्ट्रेशन हेतु साइट जल्द ही संचालित होने वाली है। अभियान चलाकर और कृषकों को रजिस्ट्रेशन उपरांत लाभान्वित किया जाएगा।

                           बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में