बवंधर पहुंच मार्ग का जायजा लेने पहुंचे सीईओ अरुण भारद्वाज
जवा, रीवा:(स्वतंत्र प्रयाग): तहसील मुख्यालय जवा से महज 5किमी दूरी पर स्तिथि गौहाना पंचायत का एक छोटा सा गांव बवंधर,जहाँ के लोगो को अब तक पक्की सड़क के इंतजार ने हताश सा कर दिया था,स्थानीय लोगो ने सरकार के नुमाइंदों से लेकर प्रशाशनिक अधिकारियों से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाते लगाते थक हारकर हिम्मत हार चुके थे,लेकिन ग्रामीणों की समस्या को सब नजरअंदाज करते गए।
ऐसे में विगत दिनों स्थानीय पत्रकारों ने बवंधर गांव की बदहाल सड़क की वास्तविकता को समाचार पत्रों में प्रकाशित कर शाशन-प्रशासन को उनके कर्तव्यों का बोध कराया था।इसके बाद ही स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह ने पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र ही शुरू कराने के लिए मौखिक आश्वासन ग्रामीणों को देकर प्रशाशनिक अधिकारियो को पत्राचार कर सड़क निर्माण शुरू कराने के लिए कटिबद्ध हुए।
वही जब ग्रामीणों की समस्याएं जवा जनपद सीईओ अरुण भारद्वाज को लगी तो वो स्वयं मौके का जायजा लेने बवंधर गांव पहुंचे,ग्रामीणों से बात कर उनको हो रही समस्याओ को जानने के पश्चात स्थानीय सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित,सचिव अखिल सिंह को निर्देशित करते हुए दलदल युक्त कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीणों को अस्थायी निजात दिलाने सड़क का कार्य प्रारंभ कराया।
वही सीईओ अरुण भारद्वाज ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की हर योजनाओ को क्रियान्वित करने के लिए हम सदैव आपके बीच हर विकास कार्यो एवं अन्य सरकारी योजनाओं को लागू कराने के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे ताकि आप लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी भविष्य में न हो सके,यदि हमारा पंचायती अमला किसी भी कार्य के लिए आनाकानी करे तो आप हमें दूरभाष पर सूचित करें या कार्यालय आकर सूचित करें आपकी समस्याओ का निदान कर हम दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करेगे।
ग्रामीणों की मांग पक्की सड़क निर्माण के लिए जनपद सीईओ ने बताया कि इसके लिए माननीय विधायक श्री दिव्यराज सिंह प्रयत्नशील है जल्द ही आपको पक्की सड़क की भी सौगात मिल जाएगी।अभी जो हमारे विभाग में योजनाएं है उन योजनाओं के आधार पर हम आपलोगो को अभी फिलहाल अस्थायी रूप से सड़क मार्ग को चलने के लायक बना रहे।
ग्रामीणों की सड़क समस्या से निजात मिलते देख ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और जनपद सीईओ अरुण भारद्वाज,सरपंच कृष्ण शरण दीक्षित,सचिव अखिल सिंह, रोजगार सहायक अखिलेश सिंह एवं स्थानीय पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें