दरवाजे के सामने बकरा हलाल किये जाने के विरोध पर धारदार हथियारों से हमला दो लहूलुहान

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के मुरादपुर गांव में उस समय सनसनी मच गई जब घर के दरवाजे के सामने बकरा हलाल किए जाने का विरोध पर दर्जन भर लोग धारदार हथियारों और लाठी लेकर घर पर चढ़ हमला कर धारदार हथियार से दो युवकों को लहुलहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस चार को दबोच थाने उठा लाई।

      गुरूवार की सुबह मुरादापुर गांव निवासी ज्ञान चंद्र पटेल व प्रेम चंद्र पटेल पुत्रगण राम जतन पटेल अपने घर पर थे अन्य परिजन धान की रोपाई करने गए थे।

इसी बीच पड़ोस के ही नामजद आरोपित ननकऊ व रज्जब अली पुत्रगण माजिद उल्ला, आशिफ पुत्र ननकऊ, चांद बाबू पुत्र रज्जब अली, ने ज्ञान चंद्र पटेल के घर के दरवाजे के सामने बकरा हलाल करने लगे जिसे घर के बच्चे देख डर के भाग अंदर घुस गए। इसे देख दोनो भाईयो ने दरवाजे के सामने हलाल किए जाने का विरोध किया तो नोकझोक होने लगीं। इसी बीच आरोपित सहित उसके पक्ष के कई लोग लाठी, बल्लम, फरसा, चापड़, तलवार लेकर घर पर चढ़ दोनो भाईयो के उपर हमला कर दिए जिससे दोनो भाई लहुलहान हो जमीन पर गिर तड़पने लगे। बीच बचाव के पहुंचे पिता राम जतन पटेल को भी मारपीट घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस चार आरोपितों को दबोच थाने उठा लाई। और कई मौक़े से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जसरा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने उक्त चार आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया।


घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के मुरादपुर गांव में उस समय सनसनी मच गई जब घर के दरवाजे के सामने बकरा हलाल किए जाने का विरोध पर दर्जन भर लोग धारदार हथियारों और लाठी लेकर घर पर चढ़ हमला कर धारदार हथियार से दो युवकों को लहुलहान कर दिया।

 सूचना पर पहुंची पुलिस चार को दबोच थाने उठा लाई।गुरूवार की सुबह मुरादापुर गांव निवासी ज्ञान चंद्र पटेल व प्रेम चंद्र पटेल पुत्रगण राम जतन पटेल अपने घर पर थे अन्य परिजन धान की रोपाई करने गए थे।

इसी बीच पड़ोस के ही नामजद आरोपित ननकऊ व रज्जब अली पुत्रगण माजिद उल्ला, आशिफ पुत्र ननकऊ, चांद बाबू पुत्र रज्जब अली, ने ज्ञान चंद्र पटेल के घर के दरवाजे के सामने बकरा हलाल करने लगे जिसे घर के बच्चे देख डर के भाग अंदर घुस गए।

 इसे देख दोनो भाईयो ने दरवाजे के सामने हलाल किए जाने का विरोध किया तो नोकझोक होने लगीं। इसी बीच आरोपित सहित उसके पक्ष के कई लोग लाठी, बल्लम, फरसा, चापड़, तलवार लेकर घर पर चढ़ दोनो भाईयो के उपर हमला कर दिए जिससे दोनो भाई लहुलहान हो जमीन पर गिर तड़पने लगे। 

बीच बचाव के पहुंचे पिता राम जतन पटेल को भी मारपीट घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस चार आरोपितों को दबोच थाने उठा लाई। और कई मौक़े से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जसरा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने उक्त चार आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न