ब्लॉक प्रमुखी मे चाका से सपा ने मारी बाजी


नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शनिवार को ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव काफी नोकझोक मे सम्पन्न हुआ। बता दें चाका ब्लाक मे  ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव मे कुल लगभग बत्तीस बीडीसी ने अपना मतदान किया। मतदान के दौरान काफी नोकझोक हुई। ब्लाक के समीप भीड़ इकठ्ठा होने पर पुलिस वाले लाठी लेकर बार बार दौड़ाते दिखे। 

मतदान के दौरान हंगामे की सूचना पाकर जिलाधिकारी व एसएसपी चाका ब्लाक पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को  समझा बुझाकर हटाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर रहे तथा जो बीडीसी मतदान करने के लिये आते है उनके पास चेंकिग के दौरान मोबाइल व इलेक्ट्रानिक चीजें नही होनी चाहिये। 

शनिवार लगभग चार बजे समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनिल पटेल (रीतू सिंह) 3 वोट से विजयी हुये। सपा की जीत की खबर सुनकर सपा के कार्यकर्ताओ ने खुशी मे एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के फोटो की माला पहनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में