करेंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत



सैनी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के पथरावा गांव में बीतीरात करेंट की जद में आने से अधेड़ की मौत हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के पथरावा गांव निवासी भरत सिंह पुत्र रामकृपाल 43 वर्ष बीतीरात पंखा चालू कर रहा था बिजली की तार कटी होने के कारण भरत करेंट की जद में आ गया और बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया।

 जब तक परिजन भरत को अस्पताल ले जाते रास्ते मे ही भरत की मौत हो गयी भरत कि मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा