जनसख्या नियंत्रण पर बने शख़्त कानून:ब्रजेश मिश्रा
लखीमपुर खीरी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी के माध्यम से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा के नेत्रत्व मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के विषय में ज्ञापन सौंपा गया।
ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि देश मे लगातार बढ़ रही जनसँख्या के कारण आज देश मे हर प्रकार से समस्या बन रही है उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के भूभाग का भारत के पास केवल 2.4% भूभाग ही है और भारत पूरे विश्व की जनसंख्या का 17.74% भार वहन कर रहा है जो कि अपने आप में ही एक बहुत बड़ी विपत्ति है ।
आज भारत की जनसंख्या 135 करोड़ को पार कर गई है और इस बढ़ती जनसंख्या के कारण हमारे सामने प्राकृतिक संसाधनों की कमी और आर्थिक समाजिक और पर्यावरण संकट बना हुआ है ।
ज्ञापन देते समय जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की एक ऐसा कानून जो सभी जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर सब लोगों के ऊपर समान रूप से सख्ती से लागू हो । कोई भी दंपत्ति दो बच्चों से ज्यादा संतान पैदा नहीं करें ऐसा सख्त कानून बनना चाहिए।
ज्ञापन देते समय जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाधयक्ष ब्रजेश मिश्रा , जिला महासचिव अजय कुमार अग्रवाल , जिला संगठन मंत्री सर्वेश शुक्ला , जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल सिह , जिला सचिव हर्ष गुप्ता जी , सदस्य पं कमल किशोर मिश्रा मुकेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाये साथ ही शपथ ली जनसंख्या नियंत्रण कानून जब तक लागू नही होगा हम लोग देश हित मे निरन्तर आवाज उठाते रहेंगे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाधयक्ष ब्रजेश मिश्रा लगातार जनसख्या नियंत्रण पर शक्त कानून बनाने के लिये काफी समय से लोगो को जागरूक कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें