कोरांव में ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ समारोह संपन्न

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में सूबे में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। तभी समाज में समाजवाद व समरसता कायम होगी। यह बातें शिक्षक विधायक डॉ मान सिंह यादव ने विकासखंड कोरांव परिसर में आयोजित नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने के दौरान कही। 

शिक्षक विधायक मान सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास के नाम पर झूठ एवं नफरत फैला रही है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार खुद डीजल व पेट्रोल की महंगाई को नहीं रोक पा रही है। 

जिससे किसानों के साथ-साथ आम जनमानस लगातार बढ़ रही बेतहाशा महंगाई से त्रस्त हैं। शिक्षक विधायक मान सिंह यादव ने शपथ समारोह में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख का आभार भी जताया। 

शपथ समारोह में उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया ने ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कोरांव मुकेश कोल ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को समान रूप से कार्य मिलेंगे। किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के मान सम्मान में कमी नहीं आने पाएगी।

 कोई भी क्षेत्र पंचायत सदस्य चाहे जिस दल का हो उसको समान रूप से विकास के अवसर दिए जाएंगे। गांव में विकास की प्राथमिकता के लिए नवनिर्वाचित का प्रमुख ने कहा कि सर्वप्रथम गांव में इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण कूप जगत निर्माण कार्य कराया जाएगा।

 जिससे जहां लोगों को गांवों में आवागमन सुलभता मिलेगी, वहीं पेयजल मुहैया हो सकेगा। नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल ने एमएलसी मान सिंह यादव तथा समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अपनी जीत के लिए आभार व्यक्त किया। 

खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व शपथ समारोह में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रति आभार जताया। शपथ समारोह की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश प्रसाद सिंह व संचालन राव बिरेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया। 


शपथ समारोह में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के जिला सचिव विधानसभा प्रभारी सदस्य जिला पंचायत सोमदत्त पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गायत्री प्रसाद तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवध कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन पटेल, प्रधान संघ के अध्यक्ष रामानुज यादव, समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य व भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

अजय प्रताप सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में