पत्रकार के हत्यारे को पकड़ कड़ी सजा नही दी दो पत्रकार संगठन आंदोलन को विवश: आलोक त्रिपाठी

 


घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): प्रदेश में लगातार पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर बुधवार के दिन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक हुई । जिसमें महासंघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इस बीच दो दिन पूर्व खीरी थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भुरतिया की निर्मम हत्या किए जाने की निंदा करते हुये मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि जब से प्रदेश में सरकार आई है । तब से चाहे ग्रामीण अंचल के पत्रकार हो या शहरी क्षेत्र के पत्रकार व छायाकार हो उनके साथ घटनाएं हो रही है । सरकार में लोकतंत्र की कोई छवि दिख ही नहीं रही है । 

जबकि पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है । कलम कारो की कलम को चलने नहीं दिया जा रहा है । यदि उक्त विगत दिनों हुई पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं का संज्ञान लेकर  सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो प्रदेश भर के सभी संगठनों के पत्रकार एक बैनर तले आकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को विवश होंगे। 

जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी । आगे कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी सरकार ही है । इस मौके पर आरके शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, आरिफ सिद्दीकी ,अजय कुमार द्विवेदी,राजेश निषाद,प्रवीण मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी ,जेपी शुक्ल आदि कई पत्रकार मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा