दोआबा विकास एवं उत्थान समिति ने बांटा सुरक्षा किट

करारी,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकारी अस्पताल के स्वास्थ कर्मचारियों को दोआबा विकास एवं उत्थान समिति ने सुरक्षा किट बांटा है। बृहस्पतिवार को मुख्यालय के जिला अस्पताल सहित दर्जनों स्वास्थ केंद्रों में किट वितरण किया गया। 

सचिव परवेज रिजवी का कहना है कि जिले के सभी अस्पतालों व स्वास्थ केंद्रों पर संस्था की ओर से सुरक्षा किट मुहैया कराई जाएगी। 

दोआबा बिकास एवं उत्थान समिति द्वारा कोरोना काल मे हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। संस्था द्वारा गरीबो को राशन, मास्क, सेनेटाइजर व साबुन का वितरण पहले भी किया जा चुका है। 

बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र, पीएचसी करारी, सीएचसी सिराथू, स्वास्थ्य उपकेंद्र दीवर, चक सैयद अलीपुर, गुवारा तैयबपुर उपकेंद्र पहुंचकर कर्मचारियों को सुरक्षा किट मुहैया कराई गई। इसकी स्वास्थ कर्मियों ने सराहना की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में