कोविड प्रोटोकॉल अन्तर्गत सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम को खोलने की अनुमति

 


चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग) : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संशोधन करते हुए कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों जून में निम्नलिखित गतिविधियां को 5 जुलाई 2021 से सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।  

जिसमें सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम उपरोक्त समस्त गतिविधियों को प्रारंभ करते समय मुख्य द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।

तथा मास्क, दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। स्विमिंग पूल पूर्व की भांति अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा