सर्जन आर के कुशवाहा ने नौ सेंटीमीटर पथरी का जटिल आपरेशन कर एक और उपलब्धि दर्ज कराई


कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव नगर पंचायत स्थित सुकृत अस्पताल के डायरेक्टर सर्जन डा आर के कुशवाहा व डा सोनी कुशवाहा ने 50 वर्षीय महिला की पेशाब की थैली से नौ सेंटीमीटर  पथरी का सफल आपरेशन कर अपने खाते मे एक और उपलब्धि दर्ज कराई। 

डा आर के कुशवाहा ने बताया कि मिर्जापुर जिले के मुंशी पुर की रहने वाली 50 वर्षीय महिला सीता देवी की पेशाब की थैली में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे रिपोर्ट के बाद 9 सेंटीमीटर पथरी की रिपोर्ट सामने आई जिस पर पेशाब के रास्ते मवाद आने की वजह से ऑपरेशन क कई बार टाला जाता रहा।



लेकिन मरीज की नाजुक हालत देख डॉक्टर दंपति ने 9 सेंटीमीटर पथरी निकाल जटिल ऑपरेशन कर एक और रिकॉर्ड दर्ज कराया मरीज की हालत अब सामान्य बताई जा रही है मरीज को शीघ्र ही घर भेज दिया जाएगा डॉक्टर दंपति के खाते में कई ऐसे जटिल ऑपरेशनो के रिकॉर्ड दर्ज है डॉक्टर कुशवाहा ने बताया कि गुर्दे व पित्तशय कि पथरी पिक्चर से में पथरी शुरुआत में छोटी होती है जिसका आकार धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है।

 पथरी के रोगी बैगन टमाटर पालक अंडा मशरूम चीकू का जूस चाय कॉफी चॉकलेट नॉनवेज का भोजन कम कर देना चाहिए वाह नारियल पानी गाजर नींबू करेला अनानास का रस जाओ का प्रयोग कर पथरी की साइज को कम किया जा सकता है पेशाब को गाढ़ा होने से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हुए पेशाब में जलन पेट में दर्द पेशाब में खून आना पेशाब का रुक जाना आदि शिकायतों पर अपने चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी है  l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न