जन अधिकार पार्टी ही हक़ और अधिकार दिला सकती है:सोनू

कौशांबी, ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जन अधिकार पार्टी के जिला सचिव सोनू कुशवाहा ने मंझनपुर विधानसभा में कई गांवों का दौरा करते हुए लोगों को पार्टी की नीतियों को बताते हुए कहां की जन अधिकार पार्टी ही हक और अधिकार दिला सकती है।

 और संभव तब होगा जब हम 2022 में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाएंगे तभी  हक और अधिकार सम्मान पूर्वक मिलेगा नहीं तो शोषितों वंचितो पिछड़ों का वोट लेकर इसी तरह झूठे वादों का सपना दिखाकर लूटने का काम किया जाएगा।

हक और अधिकार के लिए लड़ना पड़ेगा इस सत्ता रूपी चाबी को हम जब तक अपने कब्जे में नहीं कर पाएंगे तब तक हम शोषण होते रहेंगे  जागो और जगाओ जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाओ जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जिला सचिव ने अंबावा  पूरब गोबर सहाई खोजवापुर मे पार्टी की नीतियों को बताया इस मौके पर शैलेश कुशवाहा मदन लाल प्रजापति अनिल रैदास अमरनाथ पटेल अजय मौर्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न