ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार


 यमुनापार,शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्रप्रयाग): यमुनापार के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक चालकों को डरा-धमकाकर प्रत्येक चक्कर के दो सौ रुपये वसूल रहा था। मामले की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने गुंडा टैक्स वसूली करने के आरोपी को धर दबोचा। उसके पास से चार जिंदा बम बरामद हुए हैं। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक मामला दर्ज है।थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद चित्रकूट के मऊ निवासी मोहम्मद सादाब पुत्र फिरोज ने शिकायत किया कि एक व्यक्ति नारीबारी में ट्रक को रोकवाकर वसूली करता है और प्रत्येक चक्कर के दो सौ रुपया वसूला जा रहा है।
 पैसा देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। 
इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाया और गुंडा टैक्स वसूली के अभियुक्त महेश कुमार साकेत पुत्र इंद्रलाल (निवासी नारीबारी, शंकरगढ़) को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से चार जिंदा देशी बम भी बरामद हुआ है। 

एसओ ने बताया कि गिरफ्त में आए महेश के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में पहले से ही एक मामला दर्ज है। एसओ ने बताया कि महेश नारीबारी से गुजरने वाले ट्रक चालकों को धमकाकर दो सौ रुपये की वसूली करता था। 

पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया है। महेश को गिरफ्तार करने वालों की टीम में सब इंस्पेक्टर (चौकी प्रभारी नारीबारी) मनीष कुमार त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल धनंजय त्रिपाठी, अनिल चौबे शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में