बाइक व मोबाइल की लूट करने वाला अपराधी गिरफ्तार

कोखराज, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कोखराज थाना क्षेत्र में बाइक वा मोबाइल लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने पीछा किया और भाग रहे मोबाइल व बाइक लुटेरों को पुलिस ने कल्यानपुर बाजार के पास दौड़ा कर पकड़ लिया जिसमें एक लुटेरा बाइक से कूद कर फरार हो गया जबकि दूसरा पुलिस की पकड़ में आ गया।
पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पकड़े लुटेरे के पास से लूट की बाइक व एक मोबाइल बरामद हुआ पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।
चौकी इंचार्ज शहजादपुर नित्यानंद के साथ सिपाही वीरेंद्र कुमार शुक्ला अरविंद कुमार नीरज चौधरी गोविंद कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया कि कल्यानपुर बाजार के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति लूट करने की योजना बना रहे हैं।
जिस पर पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर उक्त स्थान पर छापा मारकर एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा बाइक से कूदकर फरार हो गया।
पुलिस ने हिरासत में लेकर अभियुक्त से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रोहित यादव पुत्र सुंदर लाल निवासी मुस्तफाबाद बताया जबकि दूसरा साथी सूचित कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी मुस्तफाबाद मौके से फरार हो गया पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें