बसहरा में निर्धन परिवारों को वितरित किया गया राशन -



एजुकेट गर्ल्स संस्था प्रयागराज बनी गरीबों का सहार

 कोरांव , प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): रविवार को कोरांव      विकासखंड के अंतर्गत बसहरा ग्राम पंचायत में  एजुकेट गर्ल्स संस्था प्रयागराज के द्वारा 30 जरूरतमंद गरीब निर्धन परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। 

इसके पूर्व भी संस्था के द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश के कई जिलों में जरूरतमंद निर्धन गरीब परिवारों को संस्था के द्वारा राहत सामग्री का वितरण लगातार किया जाता रहा है । संस्था के ब्लॉक ऑफीसर नागमणि पांडे ने बताया कि कोविड-19 में पैदा हुई मुश्किलों को कम करने का प्रयास हमारे संस्थान के द्वारा किया जा रहा है ।

 

जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक महामारी के दौर में बंद हुए कल कारखानों में कार्य कर अपनी जीविका चलाने वाले श्रमिकों के सम्मुख जो बेरोजगारी उत्पन्न हुई है उन्हें जहां तक हो सकता है संस्थान के द्वारा उनकी इस मुश्किल घड़ी में उपयोगी वस्तुओं का वितरण करके लोगों के सामने इस मुश्किल घड़ी में मदत पहुंचाना ही संस्थान का लक्ष्य है। राशन किट प्राप्त करते ही  गरीबों के चेहरे पर खुशियां झलक पड़ी। सभी ग्रामीणों ने संस्थान का आभार व्यक्त किया।

 वही ग्राम प्रधान बसहरा ने कहा कि गरीबों की मदद करना एक पुनीत कार्य है और आप लोगों के द्वारा यह जो सराहनीय कार्य ग्रामीणों के बीच में किया जा रहा है वाकई में काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक ऑफीसर नागमणि पांडे फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रकाश त्रिपाठी सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा