भूजल सप्ताह के तहत जल संरक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सिराथू , कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): विकास खण्ड कड़ा के सौरई बुजुर्ग परिषदीय विद्यालय में शनिवार को शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तर प्रदेश लखनऊ एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी के आदेश के अनुपालन में 16 जुलाई 2021 से 22 जुलाई 2021 तक आयोजित भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण पर जन जागरूकता का आयोजन जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं है इसका कोई विकल्प के संकल्प के साथ किया गया।
विद्यालय के समस्त स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सभी लोगों ने गांव में जाकर दरवाजे -दरवाजे पर लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया और जल संरक्षण के तरीकों के बारे में बताया, जल संरक्षण संबंधी नारों का उद्घोष कर (जैसे जल है तो कल है, जल ही जीवन है) गांव के लोगों को जागरूक किया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय साहू ने जल की एक एक बूंद की उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों और अभिभावकों को बताया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र शंकर सहायक अध्यापक राम प्रसाद ,राजेश शर्मा ,आशीष श्रीवास्तव, शशि देवी ,योगेंद्र यादव ,शिवम केसरवानी और अनूप सिंह सहित आंगनवाडी कार्यकत्री कृष्णा रानी ,शिव कुमारी ,सविता देवी पुष्पा देवी ने जल संरक्षण के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें