पुलिस अधीक्षक से महिला ने दबंगो के ऊपर कार्रवाई की किया मांग

 


कौशाम्बी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर की रहने वाली रफीकुन निशा पत्नी स्व अली मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को दिए गए शिकायती पत्र के जरिये मोहल्ले के कुछ दबंगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़िता के चार छोटे बच्चे है घर को जाने वाले रास्ते मे एक दबंग घोड़ा बांध देता है रास्ते से निकलने वाले राहगीरो को घोड़ा मार देता है।

 पीड़िता ने जब दबंग से घोड़ा दूसरी जगह बांधने को कहा तो दबंग अपने कई लोगो के साथ पीड़िता को गाली गलौच करते हुए मारने के लिए दौड़ा पीड़िता किसी तरह भागकर 112 पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने पर दबंग फरार हो गए गुरुवार की सुबह दबंग अपने साथियों संग पीड़िता के छत पर चढ़कर पीड़िता की बुरी तरह पिटाई कर अश्लील हरकत करने लगे व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए । 

पीड़िता की चीख पुकार सुनकर पहुचे पड़ोसियों ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया शुक्रवार को पीड़िता ने एसपी कौशाम्बी को शिकायती पत्र देकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में