कोरांव क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित

 


कहीं ट्रांसफार्मर जले तो कहीं फीडर की खराबी उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना किया दुश्वार

सौभाग्य विद्युतीकरण योजना में जमकर हुई लूट खसोट

कोरांव,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव तहसील क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कहीं महीनों से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं तो कहीं फीडर की खराबी के कारण गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं में रोष भी देखा जा रहा है। 

हालांकि कोरांव क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। कब बिजली आएगी और कब चली जाएगी इसका लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इस उमस भरी में भरी गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोग आजिज आ चुके हैं। 

कभी भी उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट सकता है और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर सकते हैं। बरनपुर गांव में बीते 2 दिन से बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कोरांव क्षेत्र के गांवों में बांस बल्लियों व जर्जर तारों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

 जिससे कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सौभाग्य विद्युतीकरण योजना के तहत कोरांव तहसील क्षेत्र में जमकर लूट खसोट की गई है। योजना के तहत स्वीकृत ट्रांसफार्मर व तार भी बेंच लिए गये है। 

क्षेत्र के बरनपुर गांव में सौभाग्य विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत कुल चार ट्रांसफार्मर लगने थे जिनमें विभागीय अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत से दो ट्रांसफार्मर लगाए गए। किंतु दो ट्रांसफार्मर कहां चले गए इसका कुछ अता पता ही नहीं चल रहा है। ।

सौभाग्य विद्युतीकरण योजना के तहत गाड़े गये खंभों में तार तो खींच दिए गए हैं, किंतु उनमें अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में ही रहने को मजबूर हैं। लोगों ने सौभाग्य विद्युतीकरण योजना के तहत की गई धांधली व हेराफेरी तथा लूट खसोट की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में