विवाद पर दबंगों ने लाठी से हमला कर अधेड़ को कर दिया लहूलुहान

 

घूरपुर,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): घूरपुर क्षेत्र के सपहा गांव में दबंगों ने मामूली विवाद पर अधेड़ पर लाठियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित खून से तरबतर थाने पहुंच दो को नामजद करते हुए शिक़ायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सपहा गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल (45) शनिवार की दोपहर गांव के आरोपित भोला पटेल व छोटकु पटेल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गईं। 

इसी बीच गाली गालौच दोनो पक्षों के बीच शुरु हो गई तो दोनो आरोपितों ने लाठी से गायत्री प्रकाश के उपर हमला कर दिए। जिससे उसका सिर फट गया और लहूलुहान हो गया। मौक़े से किसी तरह खून से सना हुआ थाने पहुंच दोनो के खिलाफ़ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जसरा सीएचसी में भर्ती कराया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न