युवक पर जानलेवा हमला करने वाल एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

लेड़ियारी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): खीरी थाना क्षेत्र के आकाश तिवारी उर्फ  सिंटू निवासी कटघर को कुछ बदमाशों द्वारा दो दिन पूर्व उन पर जानलेवा हमला करके उन्हें घायल  अवस्था मे  छोड़कर भाग गए थे। 

 घायल युवक के बयान के आधार पर मारने वाले संकल्प सिंह उर्फ सिब्बू व उनके सगे दो भाई प्रखर सिंह व मनीष सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही थी। 

खास मुखबिर की सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लेड़ियारी के एक मंदिर से उन्हें गिरफ्तार कर संवैधानिक धाराओं के तहत न्यायालय भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा